CHUP: THE REVENGE OF ARTIST TEASER OUT : गुरुदत्त के जन्मदिन पर लॉन्च किया गया फिल्म ‘चुप’ का टीजर

टीजर की शुरुआत दुलकीर सलमान से होती है, जो हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गुनगुनाते हुए कागज़ के फूल बनाते हुए नज़र आ रहें हैं।

हिंदी फिल्मी जगत के महान फिल्ममेकर्स में से एक गुरुदत्त साहब का आज 9 जुलाई को जन्मदिन है और इस खास मौके पर फिल्ममेकर आर बाल्की (R BALKI) ने बॉलीवुड के दिग्गज को उनके जन्मदिन पर फिल्म  ‘चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (CHUP: THE REVENGE OF ARTIST) के टीजर रिलीज करके श्रद्धांजलि दी है। आर बाल्की की इस फिल्म में सीधे तौर पर गुरु दत्त की डायरेक्टेड फिल्म ‘कागज के फूल’ पर होने वाली उनकी आलोचना पर निशाना साधा गया है। फिल्म के टीजर में मुख्य किरदार दुलकर सलमान(DULQUER SALMAAN), सनी देओल (SUNNY DEOL) और श्रेया धनवंतरी (SHREYA DHANWANTHARY)  की झलक देखने को मिल रही है।

टीजर

फिल्म के टीजर की बात करें तो टीजर 38 सेकंड का है, जो एक थ्रिलर – ड्रामा फिल्म का हिंट दे रहा है, यह टीजर देखने में काफी जबरदस्त लग रहा है। टीजर की शुरुआत दुलकीर सलमान से होती है, जो हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गुनगुनाते हुए कागज़ के फूल बनाते हुए नज़र आ रहें हैं, वह इन कागज़ के फूलों गुलदस्ता बनाकर एक लड़की को देते हैं, जो इस गुलदस्ते को देखते ही बोलती है – ‘गुरुदत्त के बर्थडे पर कागज के फूल, कागज के फूल को उस वक्त बहुत क्रिटिसाइज किया ना’, तभी सन्नी देओल टीजर में नजर आते हैं और फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है ‘चुप’। इसके बाद फिल्म का टाइटल आता है और फिर ‘कागज के फूल’ का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम, तुम रहे न तुम, हम रहे न हम’। गजब के डार्क – थ्रिलर से भरपूर इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म काफी जबरदस्त होगी।

फिल्म को लेकर आर बाल्की ने क्या कहा?

फिल्म को लेकर फिल्ममेकर आर बाल्की ने कहा कि ‘गुरुदत्त की फिल्म कागज़ के फूल उन आइकॉनिक फिल्मों में से है जिन्हे आज महान फिल्मों के रूप में देखा जाता है, पर जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तब इसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हमें  कलाकारों के काम के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए।’

फिल्म ‘चुप : द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट’ को  डायरेस्टर आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को आर बाल्की और गौरी शिंदे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।