Home राष्ट्रीय सीएम केजरीवाल ने दिया केंद्र सरकार को ये प्रस्ताव

सीएम केजरीवाल ने दिया केंद्र सरकार को ये प्रस्ताव

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह हर गरीब को अमीर बनाना चाहते हैं। अच्छी शिक्षा के जरिए देश के 17 करोड़ परिवारों को अमीर बनाया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल इसके लिए मोदी सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं।

नई दिल्ली। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को बधाई दी है।

मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को प्रस्ताव देना चाहता हूं कि आप राजनीति एक तरफ रखें और हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कीजिए। हम, आप और देश के 130 करोड़ लोग मिलकर देश के स्कूलों को ठीक करेंगे। इसको फ्रीबी नहीं कहना चाहिए, अच्छी शिक्षा देना फ्रीबी नहीं है।हर बच्चे को देशभर में अच्छी और फ़्री शिक्षा मिले, हर व्यक्ति को अच्छा और फ़्री इलाज मिले – हमें अब इस कार्य में युद्धस्तर पर लग जाना चाहिए। तभी भारत नम्बर वन देश बनेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “देश में 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं— ज़्यादातर स्कूलों के बुरे हाल हैं।मां-बाप के पास Pvt School के लिए पैसे नहीं हैं। इन स्कूलों को अगर हम अच्छा बना दें, तो हर बच्चा अपने परिवार को अमीर बनाएगा।ये सभी परिवार अमीर बनेंगे तो भारत भी अमीर बनेगा। मुझे अमीरों से कोई दिक़्क़त नहीं, मैं हर ग़रीब को अमीर बनाना चाहता हूं। ग़रीब आदमी अमीर कैसे बने? मज़दूर, किसान का बच्चा सरकारी स्कूल में जाता है। अगर सरकारी स्कूल की शिक्षा शानदार हो तो बच्चा Doctor, Engineer, Business कर अपने परिवार की ग़रीबी दूर कर देगा।

Exit mobile version