Home क्राइम कंझावला कांड पर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-दोषियों को मिले फांसी...

कंझावला कांड पर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-दोषियों को मिले फांसी की सजा

देश की राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर की रात एक खौफनाक हादसा हुआ जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।दिल्‍ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात 5 लड़कों ने 20 साल की लड़की को 4 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी से घसीटा जिसके बाद लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।इस खौफनाक हादसे को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


दिल्ली की जनता में इस मामलें को लेकर भारी आक्रोश है।मृतक लड़की की मां ने बताया कि रात करीब 9 बजे मेरी उससे बातचीत हुई, उसने कहा कि वह 3-4 बजे तक वापस आ जाएगी। वह शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी। सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और दुर्घटना के बारे में बताया गया। मुझे थाने ले जाया गया और इंतजार करवाया गया,जब मेरा भाई पीएस पहुंचा तो उसे मेरी बेटी की मौत के बारे में बताया गया। मेरे भाई ने मुझे इसके बारे में बताया। हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी। उसने इतने सारे कपड़े पहने थे लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़े का टुकड़ा नहीं था, यह किस तरह का हादसा था.वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि पुरुषों के एक समूह ने एक महिला को अपनी कार के नीचे खींच लिया और उसकी मौत हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और फांसी दी जाए। यह दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध है।वही आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता दिल्ली उपराज्यपाल के घर के बार प्रदर्शन कर रहे है और इस घटना के बाद लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे है।डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने इस मामलें पर कहा कि हमारी जांच के अनुसार, यह एक घातक दुर्घटना थी। कार में मौजूद सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए मृतक बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Exit mobile version