Home राष्ट्रीय सीएम नीतीश की बिहारवासियों से भावुक अपील,कहा मानवता पर आया है अवतक...

सीएम नीतीश की बिहारवासियों से भावुक अपील,कहा मानवता पर आया है अवतक का सबसे गंभीर संकट

बिहार में अव रोज बारह हजार से जयादा कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं और कुल केस बढकर 76 हजार के पार पहुंच चुका है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। सरकार अपने स्तर से लगातार कोशिश कर रही है लेकिन इन कोशिशों के बीच मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है।

प्रदेश के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार रोज पूरे मामले को खुद माँनीटर कर रहे हैं लेकिन स्थितियां इतनी विकराल होती जा रही हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद आम लोगों से सतर्क रहने की अपील करनी पर रही है. ” नीतीश ने कहा है की कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने कहा की कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं.”

अंदाजा लगाईये की नीतीश जैसे राजनेता को अव अपनी जनता से इस तरह की अगर भावुक अपील करनी पर रही है तो स्थिति वाकई में कितनी विकराल होती जा रही है। हालांकि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से खाली पङे तमाम स्वास्थ्यकर्मीयों के पदों को अविलंब भरने को भी कहा है । प्रदेश में कल से लेकर आज तक कई अधिकारी अपनी जान कोरोना से गवां चुके हैं तो वहीं आज भी प्रदेश में 12359 नए संक्रमित मरीज तो सिर्फ पटना में 2479 नए केस मिले हैं।

Exit mobile version