Home राष्ट्रीय स्मृति ईरानी पर ‘टिप्पणी’ करना कांग्रेस नेता अजय राय को पड़ा भारी,...

स्मृति ईरानी पर ‘टिप्पणी’ करना कांग्रेस नेता अजय राय को पड़ा भारी, NCW ने कांग्रेस नेता को भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले में सुनवाई निर्धारित की है और अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.


नोटिस में आयोग द्वारा यह लिखा गया है कि माननीय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली हैं।आयोग ने श्री राय द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है। राय द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत अपमानजनक है और आयोग दृढ़ता सेवऐसे बयानों की निंदा करता है।आयोग ने मामले में सुनवाई निर्धारित की है और श्री राय को 28.12.2022 को दोपहर 12 बजे पेश होने का नोटिस भेजा है.बता दे कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी से राहुल की दावेदारी पेश करते वक्त एक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती .कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद भारी विवाद देखने को मिला लेकिन फिर भी अजय राय ने माफी मांगने से मना कर दिया.वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा- ‘सुना है राहुल जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे ? डरेंगे तो नहीं ?

Exit mobile version