Home क्राइम स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत, दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत, दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

लोनी के एक वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी काट दी जाती ह। मारपीट की जाती है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचता है। दिल्ली पुलिस अब जांच कर रही है। स्वरा भास्कर भी इसकी चपेट में आई है।

नई दिल्ली। समय समय पर विवादों में रहना मानो अभिनेत्री स्वर भास्कर (Swara Bhaskar) का शगल बन चुका है। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर वो बराबर चर्चा में रहती है। ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है, जहां एक घटना को लेकर उन पर मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि गाजियाबाद के लोनी में हुई घटना के संबंध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ पुलिस स्टेशन तिलक मार्ग में शिकायत मिली है। जांच चल रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक वरिष्ठ टीम कांग्रेस टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी से पूछताछ करने 31 मई को बेंगलुरु गई थी।

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई करने और उसकी दाढ़ी काटने की घटना सामने आई। कहा गया कि एक ऑटो चालक व अन्य युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने टिवटर पर आलोचना की और संघी मानसिकता पर बात की।

इसके बाद टिवटर पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को कोई कमेंटस का सामना करना पडा। कुछ लोग इनके समर्थन में आए और कइयों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। कई लोगों ने स्वरा भास्कर को अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी और कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए।

असल में, एक बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Vedio) होने और इसे दो समुदाय से जुड़ा बताने पर कुछ दिनों से राजनीति तेज हो गई है। वायरल वीडियो को लेकर लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar ) ने राहुल गांधी , असदुद्दीन ओवैसी, स्वरा भास्कर और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विधायक का आरोप है कि स्वरा भास्कर, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी ने गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से सामने आए वीडियो को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं।

Exit mobile version