Home राष्ट्रीय अफगानिस्तान में भारतीयों की चिंता, कांग्रेस ने उठाए सरकार पर सवाल

अफगानिस्तान में भारतीयों की चिंता, कांग्रेस ने उठाए सरकार पर सवाल

कहने के लिए तालिबान ने की शांति की बात कही। कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए तैयारियों में जुटा है। इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार से इसको लेकर सवाल किया है कि वहां से भारतीय कैसे वापस आएंगे ?

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में जिस प्रकार से तालिबान के हाथों में सत्ता गई है, उससे कई देशों की चिंता बढ़ गई हैं हर देश वहां रहे अपने नागरिकों के जान माल की सुरक्षा को लेकर परेशान है। अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से तैयारियों की बाबत सवाल पूछा है।

कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा है कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ख़तरनाक मोड़ लिए है। भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं। हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है। हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी ?

वैसे, प्राप्त जानकारी के अनुसर, सऊदी अरब, अमेरिका, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के तमाम देशों ने काबुल में अपने दूतावास को बंद कर दिया है और पूरा फोकस अपने लोगों को निकालने पर ही है। भारत सरकार की ओर से एयर इंडिया को इस काम के लिए कहा गया है। एयर इंडिया जरूरत पड़ने पर भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए तैयार है। तालिबान से मुकाबले की बजाय अपने और दुनिया भर के नागरिकों को निकालने पर ही फोकस कर रहा है। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास से उसका झंडा हट चुका है और सभी कर्मचारी देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।

Exit mobile version