Home पॉलिटिक्स रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोली, नेताओं ने कही ये बात

रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोली, नेताओं ने कही ये बात

नई दिल्ली। कांग्रेस आज रामलीला मैदान पर महंगाई को लेकर ‘हल्ला बोल’ रैली निकालेगी। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां की जा रही हैं।

पूर्व केंद्रीय जयराम रमेश ने कहा कि हम लगभग 1 साल से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी महंगाई पर विशाल रैली है। जनता को सबसे ज्यादा चिंता महंगाई की है। खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से GST लगाई गई है, उससे महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है।

दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जनता से अपील की गई है कि वो रामलीला मैदान के आसपास के रास्तों पर जाने से परहेज करें। लिस ने यात्रियों से इन मार्गों में जाने से बचने की सलाह दी, जो रैली के चलते बंद रहेंगे।

इन रास्तों से जाने से बचें

रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक
विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ)
जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक
चमन लाल मार्ग
अजमेरी गेट से आसफ अली रोड
कमला मार्केट की तरफ डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट भी बंद रहेगा।

Exit mobile version