Home राष्ट्रीय कोरोना ने भारत में मचाया हाहाकार , जानिए...

कोरोना ने भारत में मचाया हाहाकार , जानिए इसके लक्षण और संक्रमण से बचाव के तरीके

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है , ऐसे में अगर स्वयं की रक्षा करनी हे तो पहले इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखना है जरुरी |

भारत में कोरोना अब पहले से भी भयानक रूप से अपना आतंक फैला रहा है , स्वस्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नय मामले आये है और 1,501 संक्रमितों की जान चली गई है . साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगो की संख्या भी कुछ कम नहीं है बताया जा रहा है की कुल 1,23,354 लोग ठीक भी हुए है | ऐसे में ये जरुरी है की इस बीमारी और इसके रोकथाम के में बारे में सही जानकारी हो |
यूनीसेफ की बेवसाइट के मुताबिक इस वायरस के फैलने के कई मुख्य कारन हो सकते है जैसे किसी पीड़ित व्यक्ति के खांसने या छींकने से सांस के कणों/बूंदों के सीधे संपर्क में आने से या वायरस से संक्रमित सतह को छूने से फैलता है.

इस भयावह बीमारी के कुछ लक्षण भी है जैसे बुखार, खांसी या फिर सांस लेने में तकलीफ ये सारे है कोरोना के शुरुआती लक्षण है ऐसे में तुरंत जांच करवाना जरुरी है | और जांच के साथ मास्क का नियमित रूप से और सही तरीके से उपयोग होना बेहद जरुरी है . डॉक्टर्स के अनुसार एक ही मास्क का लगातार इस्तेमाल भी सही नहीं है समय- समय पर मास्क को बदलना जरुरी है |

अगर इनमे से कोई भी लक्षण आपको अपने आप मे लगे तो तुरंत अपने आस पास के डॉक्टर से संपर्क कर जाँच करवाएं ||

Exit mobile version