Home स्वास्थ्य COVID19 Update : कोरोना रूका नहीं है, जारी है इसका संक्रमण

COVID19 Update : कोरोना रूका नहीं है, जारी है इसका संक्रमण

कोरोना को लेकर अभी भी सचेत रहने की जरूरत हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करें और अधिक जरूरत होने पर ही यात्रा करें।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी अभी भी है। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। तमाम राज्यों से जो सूचना प्राप्त हो रही है, वह इस ओर ही इशारा कर रही है। सरकार की ओर से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों से जो आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं, वो इसके संक्रमण को साबित कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले आए, 61 रिकवरी हुईं और 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई। उत्तराखंड में 37 नए #COVID19 मामले और 14 रिकवरी दर्ज़ की गई। आज कोविड से कोई भी मौत नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए, 2 लोगों की मौत हुई और 107 लोग ठीक हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1036 रह गई है। रिकवरी 98.6% चल रहा है। प्रदेश में 2,46,186 सैंपल्स की जांच की गई, इनमें से 1,27,000 से अधिक RT-PCR जांच है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.02% चल रही है। पूरे महामारी के दौर की ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.7% के आसपास चल रही है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 1639 नए #COVID19 मामले, 2214 डिस्चार्ज और 36 मौतें दर्ज़ की गई।

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,278 हो गई। इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां मृतकों की संख्या 206 बनी हुई है। लद्दाख में 94 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 19,978 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केरल में जीका वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब जीका वायरस के कुल 41 मामले हो गए हैं। जिसमें से 5 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version