Home ओपिनियन कोरोना -भारत जोड़ो यात्रा करो न या न करो !

कोरोना -भारत जोड़ो यात्रा करो न या न करो !

खुद के अंदर इतनी रोशनी लिए चलो कि तुम्हें कभी अंधेरे का डर न सताए... तुम्हारी यही रोशनी कई लोगों के जीवन में सवेरा लेकर आएगी।

कमलेश भारतीय

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है । इस यात्रा पहले दिन से ही यह सवाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने उछाल दिया कि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन किया जाये ! यानी भारत जोड़ो यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम ! वैसे खबरें आ रही हैं चीन में कोरोना फैलता जा रहा है । यह भी खबरें हैं कि भाजपा नेता राजस्थान में सतीश पूनिया जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं । कर्नाटक में भी यात्रा चल रही है । यह भी खबरों में है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खु कोरोना संक्रमित हो गये हैं । इसके बावजूद जिस तरह से कोरोना का मुद्दा उछाला गया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में प्रवेश पर तो एक जवाब राहुल ने दिया दूसरे ही दिन कि यात्रा रोकने का बहाना है कोरोना ! यानी यात्रा करो न ! मैं नहीं रुकूंगा, श्रीनगर में तिरंगा जरूर फहराऊंगा ! राहुल का कहना है कि सरकार हिंदुस्तान की शक्ति व सच्चाई से डर गयी है । मेरी मोहब्बत की दुकान सः डर गयी है । यानी यह कह रही हैं प्रसिद्ध एक्टर यशपाल शर्मा की धर्मपत्नी प्रतिभा सुमन अपनी फेसबुक पर और सोशल मीडिया पर कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब ! भारत जोड़ो यात्रा से डर लगता है ! यह तो प्रतिभा ही आने ! किसको किससे डर लगता है ।
इस तरह कोरोना से राजनितिक विवाद शुरू हो गया है । राहुल गांधी ने यात्रा के पहले दिन ही तीन एजेंडे स्पष्ट कर दिये थे कि नोटबंदी-जीएसटी , बेरोजगारी और महंगाई ! बेरोजगारी का सामना आज सारे देश के युवा कर रहे हैं और जवाब यह मिलता है कि नौकरी न मांगो , अपना बिजनेस चला कर नौकरी देने वाले बनो ! कितने युवा ऐसा कर पाये हैं अब तक ? इसी बीच एक मज़ाक भी चला कि पकौड़े बेचने भी एक बहुत बड़ा काम है !
जहां तक महंगाई की बात है तो राहुल ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर एक हजार रुपये में मिलने लगा है तो भीड़ में से आवाजें आईं कि नहीं बारह सौ का मिलने लगा है और यह एक बड़ा उदाहरण है महंगाई का । हरियाणा में रसोई गैस सिलेंडर एक हजार इकहत्तर रुपये का है । फिर पेट्रोल की बारी आती है । डीजल की बात होती है । राहुल किसानों और जवानों से मिल लिये हैं । पहलवानों से मिलना बाकी है । जैसे कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले दिन स्वागत् करते कहा था कि यह हरियाणा जय किसान , जय जवान और जय पहलवान का प्रदेश है । प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि यह मेवात बलिदानियों का क्षेत्र है । दक्षिण हरियाणा ने सबसे ज्यादा सैनिक दिये हैं तो भिवानी ने मुक्केबाज , पहलवान दिये हैं । शाहाबाद और सिरसा ने हाॅकी खिलाड़ी ! इन सबसे मुलाकात कीजिए ।
कांग्रेस का जवाब है कि हम विज्ञान आधारित प्रोटोकाॅल मानेंगे , राजनीतिक आधार पर नहीं ! जहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर रिव्यू बैठक को भी कांग्रेस ने राजनीतिक कदम करार देने में देर नहीं लगाई । पवन खेड़ा का कहना है कि सरकार राजनीतिक प्रोटोकाॅल लिखू कर रही है न कि कोविड प्रोटोकाॅल है यह ! हालांकि माडविया का कहना है कि मैं राजनीतिक नहीं , मंत्री हूं ! वैसे यह भी आश्चर्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश से पहले ही दिल्ली केंद्र को कोरोना सताने लगा है । यह कहना है पवन खेड़ा का ! खैर ! यात्रा जारी है इस विवाद के बीच । कश्मीर निकट आने लगा है !

Exit mobile version