Home राष्ट्रीय कोरोना के बढ़ते संक्रमण का ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव …

कोरोना के बढ़ते संक्रमण का ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव …

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यात्री रेलवे से सफर करने से कतरा रहे हैं. यात्रियों की कमी को देखते हुए लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं. ऐसे में 23 मई से अगले आदेश तक

रांची: यात्रियों की कमी को देखते हुए लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है. इसी कड़ी में 23 मई से अगले आदेश तक धनबाद रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, देवघर रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी 23 मई से अगले आदेश तक रद्द कर
हावड़ा को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 7 मई से बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की भारी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के चलते यात्री रेलवे से सफर करने से कतरा रहे हैं. कई कर्मचारियों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण अन्य कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया है, जिससे रेलवे को सुचारू रूप से काम करने में कई समस्याएं आ रही हैं.
50 से 60 फीसदी सीटें खाली
रांची रेल मंडल ने रांची से खुलने वाली दो ट्रेनें रांची-धनबाद इंटरसिटी और रांची-देवघर इंटरसिटी को फिलहाल रद्द कर दिया है. इन दोनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की भारी कमी है. 50 से 60 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं. इसके अलावा रेल मंडल के पास मैन पावर की भी काफी कमी है. दरअसल रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र लिखकर कई जोन से रेल परिचालन को लेकर फीडबैक मांगा गया था. जिन ट्रेनों में कम यात्री सफर कर रहे हैं, वैसी ट्रेनों की सूची मांगी गई थी. इसी के तहत रांची रेल मंडल ने दक्षिणी पूर्वी जोन के दिशा निर्देश पर इस दोनों ट्रेन की जानकारी दी गई थी. इसी के तहत अगले आदेश तक के लिए इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
यात्रियों के लिए विशेष जानकारी

ट्रेनसंख्या 03303/03304 और ट्रेन संख्या 03319/03320 रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03303 धनबाद – रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23/05/2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03304 रांची – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24/05/2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03320 रांची – देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23/05/2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03319 देवघर – रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24/05/2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

Exit mobile version