Home राष्ट्रीय Corona Update, दिल्ली में डबल होगा आज कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र...

Corona Update, दिल्ली में डबल होगा आज कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया संकेत

आज कोरोना के करीब 10 हजार नए केस सामने आ सकते हैं। कल के मुकाबले यह करीब दोगुना है। मंगलवार को दिल्ली में करीब 5500 नए मरीज मिले थे। 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से कई प्रकार की पाबंदियों के बाद बावजूद राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति बेहद तेज देखी जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने का आदेश दिया है। सत्येंद्र जैन ने कहा, ”सरकार ने निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों को 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने को कहा है। सरकारी अस्पतालों में अभी करीब 2 फीसदी बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं।”

दिल्ली मेट्रो आज से बैठने की पूरी क्षमता के साथ चलनी शुरू हो गई हैं। एक यात्री ने बताया, “बैठने की पूरी क्षमता से चलने के बाद भी अगर इतनी भीड़ होगी तो कुछ फायदा नहीं है। कोरोना होना होगा तो लाइन में लगकर भी हो जाएगा।” दिल्ली में आज से बसें बैठने की पूरी क्षमता के साथ चलनी शुरू हो गई हैं। एक यात्री ने बताया, “ये सही फैसला है, पहले मैं डेढ़ घंटे तक बस का इंतजार कर रही थी।”

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.61 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.10 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।

Exit mobile version