Home Uncategorized covid case increase : फिर हुआ कोरोना 50 हजार के पार, सरकार...

covid case increase : फिर हुआ कोरोना 50 हजार के पार, सरकार कई स्थानों पर लगा सकती है लाॅकडाउन

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई। 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है ।

नई दिल्ली। होली (Holi) के दिन नजदीक आ गए हैं। बाजार में रौनक होना चाहिए, लेकिन कोरोना संक्रमण के खौफ में बाजार है। लोग चिंता में हैं। कोरोना संक्रमण की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। कई राज्य सरकार लाॅकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार कर रही है, ताकि होली के दौरान इसके प्रसार को रोका जा सके।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid19) संक्रमण के 53,364 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 251 लोगों की मौत हो गई है। पिछली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक मामले 23 अक्टूबर, 2020 को सामने आए थे। उस दिन देश में एक दिन में कोरोना के 54,350 केस आए थे। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई। 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस (Covid19) के क़रीब 81% नए मामले इन छह राज्यों से हैं। पिछले 24 घंटे में #COVID19 वैक्सीन की 23 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं।

ठीक एक साल पहले जब देश में कोरोना वायरस (Covid19) के पांच सौ से भी कम मरीज थे तब प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के हार्ड लॉकडाउन का ऐलान किया था। उसके ठीक छह महीने बाद जब देश में 24 घंटे में 96 हजार मरीज आए थे, तब लॉकडाउन खत्म हो गया था और थोड़ी-बहुत पाबंदियां अलग अलग सेक्टर में लगी हुई थीं। आज हर दिन 40 हजार से ज्यादा केसेज आ रहे हैं लेकिन कहीं भी इस बात की चर्चा नहीं है कि इन पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा देते हैं। कुछ कलस्टर चुन कर राज्य सरकारों ने जरूर लॉकडाउन लगाया है लेकिन उसके लिए भी उन्होंने आम नागरिकों को दो दिन की मोहलत दी। कुंभ का मेला चल रहा है, जिसमें 32 लाख लोग जुटे फिर भी सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है! पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और हर दिन हजारों की भीड़ वाली रैलियां हो रही हैं फिर भी कहीं कोई शोर नहीं है!

Exit mobile version