Home राष्ट्रीय Covid Update : सीएम योगी ने लगवाया कोरोना टीका, देश में संक्रमण...

Covid Update : सीएम योगी ने लगवाया कोरोना टीका, देश में संक्रमण की गति है जारी

कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर है। सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसके बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीका लगवाकर सभी को संदेश दिया है कि आप भी टीकाकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की गति में बढोतरी जारी है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां की राज्य सरकार इसके लिए जरूरी कदम उठा रही है। लखनऊ से खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना का टीका लगवाया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई। 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है। देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

सोमवार को टीका लगवाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करके कहा कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की। मैं, उत्तर प्रदेश को श्कोरोना मुक्तश् बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ। आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।

बता दे कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मं​डी पहुंचे। इस दौरान लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे। मुंबई में कल कोरोना के 11,163 नए मामले सामने आए थे।

राजस्थान सरकार ने कहा कि COVID मामलों में बढ़ोतरी के चलते राज्य में प्रवेश करने वाले और राज्य से बाहर यात्रा करने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य है। जिलाधिकारी रात्रि कर्फ्यू लगा सकते हैं, रात 8 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद कर्फ्यू के लिए सरकार की अनुमति जरूरी होगी। डिलीवरी सेवाओं को छोड़कर रेस्तरां को रात्रि कर्फ्यू का पालन करना होगा। शादियों में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सिनेमा घर / थिएटर / मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

Exit mobile version