Breaking News on Covid : महाराष्ट्र से आएंगे दिल्ली तो लेकर आना होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को रोकने के तहत जो लोग महाराष्ट्र से दिल्ली आ रहे हैं, उन्हें विशेष ख्याल रखना होगा। हवाई मार्ग से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव अनिवार्य है। यदि वे अपने साथ रिपोर्ट नहीं लाते हैं, तो उन्हें 14 दिन तक क्वारइंटाइन होना पडेगा।

नई दिल्ली। नई दिल्ली में आपको आना है और उस इलाके से आ रहे हैं, जहां कोरोनो संक्रमितों की संख्या अधिक है, तो आपके अपने साथ कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए। फिलहाल यह नियम महाराष्ट्र से राजधानी दिल्ली (Delhi)आने वाले लोगों के लिए जरूरी कर दिया गया है। यह आदेश तुरंत में हवाई यात्रा (Air Service) करने वाले लोगों के लिए है। सूत्रों का कहना है कि कुछ और क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर सरकार इसी प्रकार की पाबंदी लगा सकती है।

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 55,411 नए मामले सामने आए हैं। 53,005 लोग डिस्चार्ज हए और 309 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,327 मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कोविड मामलों की संख्या अब बढ़कर 5,10,225 हो गई है। पुणे (Pune) में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,864 नए मामले सामने आए हैं। 7,030 लोग डिस्चार्ज हुए और 82 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

नवाब मलिक (NCP) की ओर से कहा गया है कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Govt of Maharasthra) ने कठोर निर्णय लिए हैं। जिसमें आज से हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हुआ है। आने वाले समय में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और बेड की कमी हो सकती है। कल कोविड टॉस्क फोर्स के साथ चर्चा कर सरकार कोई निर्णय लेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से कहा गया है कि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,989 नए मामले सामने आए हैं। 1,952 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,294 नए मामले सामने आए हैं। 2,385 लोग डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 941 नए मामले सामने आए हैं। 358 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 69,114 हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,011 नए मामले सामने आए हैं। 2,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।