Home राष्ट्रीय COVID Update : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाया वैक्सीन, दिया ये संदेश

COVID Update : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाया वैक्सीन, दिया ये संदेश

देश में #COVID19 की लड़ाई के इतिहास में PM श्री @narendramodi जी ने एक अहम अध्याय की शुरूआत करी है। PM मोदी जी पिछले सवा साल से COVID19 के खिलाफ़ ज़ंग में फ्रंट से लीड कर रहे हैं।

नई दिल्ली। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीका लगवाया, उसके बाद से राजनेताओं और मंत्रियों ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाया। उन्होंने पूरे देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपनी बारी आने पर कोरोना टीका अवश्य लगवाएं।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जिन लोगों ने राजनीतिक कारणों से #Covaxin पर सवाल खड़े किए हैं, उन सभी से हाथ जोड़कर मेरी प्रार्थना है कि इस विषय पर राजनीति न करें। यह एक ऐसा विषय है जिसमें भारत निरंतर सफ़लता की ओर बढ़ रहा है। राजनीति के लिए और भी विषय हैं। देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए PM मोदी जी के निर्देश पर वित्त मंत्री जी ने 35 हज़ार करोड़ रुपये का बजट रखा है। हम सभी राज्य सरकारों के माध्यम से देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली। दिल्ली के दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली।

हम देशव्यापी कोरोना संक्रमण की बात करें, तो देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। मंगलवार को भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 12,286 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हुई। 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है।

Exit mobile version