नई दिल्ली। भले ही कोरोना (Covid19) संक्रमण की गति तेज हो, लेकिन जनता के सहयोग से सरकारी स्तर पर कोराना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब लोग कोरोना वैक्सीन लगवा लगे रहे हैं। स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini kumar Choubey) ने ट्विट करके इसकी जानकारी भी दी है।
कल एक दिन में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना (Covid19) का टीका लगाया गया, जिसके बाद अबतक हुए लगाए गए टीकों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 हो गई। आंकड़ों में बताया गया कि देश में लगे कुल 8,31,10,926 टीकों में से सर्वाधिक 81,27,248 खुराकें महाराष्ट्र में दी गई हैं। इसके बाद गुजरात में 76,89,507, राजस्थान में 72,99,305, उत्तर प्रदेश में 71,98,372 और पश्चिम बंगाल में 65,41,370 टीके लग चुके हैं।
इसके साथ ही कई राज्य सरकार अपने स्तर पर कोरोना को रोकने (Covid19) के लिए जनता से अपील कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार जनता से कोरोना उपयुक्त व्यवहार की अपील कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोरोना देश और प्रदेश में बढ़ रहा है। केवल सरकारी प्रयासों से इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। इसे रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। इसे रोकने का एक ही उपाय है लॉकडाउन लेकिन यह अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। यह स्वास्थ्य आग्रह लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाकर रहने, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह है। इसलिए मैं आज भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए बैठा हूं।
बता दें कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 80.04% नए मामले इन 8 राज्यों से हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच अप्रैल तक 25,02,31,269 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,11,612 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 446 लोगों की मौत वायरस (Covid19) से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 155, पंजाब के 72, छत्तीसगढ़ के 44, कर्नाटक के 32, दिल्ली, गुजरात तथा मध्य प्रदेश के 15-15, उत्तर प्रदेश के 13, केरल तथा राजस्थान के 12-12, तमिलनाडु के 11 और झारखंड के 10 लोग थे।