Home राष्ट्रीय covid Update : 25 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है...

covid Update : 25 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है कोविड वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने किया ऐलान

कोरोना वायरस के 78% सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से हैं। भारत में अब कोरोना वायरस का रिकवरी 96.94 प्रतिशत हो गया है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5,000 से कम हैं।

नई दिल्ली। भारत के लिए सुखद खबर है। एक ओर कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है, दूसरी ओर कोविड वैक्सीन की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। यह इस बात का सबूत है कि भारत सरकार ने जिस भरोसे के साथ कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया, जनता का समर्थन उसे मिल रहा हैै।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि आज 2 बजे तक 25 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले है। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं। केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में अब कोरोना वायरस का रिकवरी 96.94 प्रतिशत हो गया है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5,000 से कम हैं। 16 जनवरी को हमने 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए। 19 जनवरी को संख्या बढ़ाकर 3,800 सेशन किए। 22 जनवरी को 6,200 सेशन किए। 25 जनवरी को 7,700 वैक्सीन सेशन किए। आज 9,000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है।

इससे पहले मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि कोरोना वायरस के 78% सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से हैं। भारत में अब कोरोना वायरस का रिकवरी 96.94 प्रतिशत हो गया है। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5,000 से कम हैं।

देशभर में 13वें दिन कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नियोजित सत्र आयोजित किए गए। पिछले 24 घंटों में बैक्टीरिया सेप्सिस से पीड़ित एक व्यक्ति को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे 23 जनवरी को टीका लगा था जिसे 24 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब तक 9 लोगों के मरने की रिपोर्ट है। इनमें से कोई भी मौत कोविड-19 टीकाकरण के कारण नहीं हुई है।

Exit mobile version