Home राष्ट्रीय COVID19 Alert : डरा रहा है फिर से कोरोना, मौतों का आंकड़ा...

COVID19 Alert : डरा रहा है फिर से कोरोना, मौतों का आंकड़ा दिन में 1733

देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामले अब घटने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दिखी और 24 घंटों के भीतर 2683 नए मामले रिकॉर्ड किए गए।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में लोग भले ही जीना सीख रहे हों, लेकिन समय समय पर यह डराता है। हाल के दिनों कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज की गई। उसके बाद लगाई गई पाबंदियां हटाई गई। अब फिर से कोरोना के कारण मौतें बढ़ी है। स्वास्थ्य महकमा सकते में है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,61,386 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 1733 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस घटकर 16,21,603 हो गए हैं। वहीं, कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा 9.26 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 4,97,975 हो गया है। वहीं, कुल संक्रमित मरीजों में अभी तक 3,95,11,307 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक वैक्सीन की कुल 167.29 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 17,42,793 टेस्ट किए गए हैं और टेस्टिंग का कुल आंकड़ा बढ़कर 73,24,39,986 हो गया है।

Exit mobile version