Home राष्ट्रीय COVID19 Alert : ओमीक्रॉन का आंकड़ा दो हजार के पार, कई राज्यों...

COVID19 Alert : ओमीक्रॉन का आंकड़ा दो हजार के पार, कई राज्यों में लगाई गई नई पाबंदी

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केसों को मिलाकर कोरोना के केसों ने 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार को राज्य में दो हफ्तों के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने और रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकी सभी के लिए स्कूलों और कॉलेजों को दो हफ्तों तक बंद करने का भी फैसला किया है।
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने यह फैसला किया है कि बेंगलुरु में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए बंद किया जाएगा। ये कोविड संबंधी नियम बुधवार रात से प्रभावी होंगे।’’

बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई।भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 594 पॉजिटिव मामले आए हैं, रोज़ पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कल भोपाल की आपदा प्रबंधन की बैठक में हमने फैसला लिया कि अब भोपाल में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य अधिकारियों के साथ मुंबई में बैठक की।

Exit mobile version