Home स्वास्थ्य COVID19 Alert : देश में ओमीक्रॉन की संख्या 1270, तीसरी लहर की...

COVID19 Alert : देश में ओमीक्रॉन की संख्या 1270, तीसरी लहर की चिंता में दुबली हो रही है सरकार

बीते दो दिनों के बाद तीसरे दिन मुंबई में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिससे साफ होता नजर आ रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पिछले 24 घंटों में मुंबई से कोरोना वायरस के 3,671 हैरान कर देने वाले नए मामले सामने आए है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन पूरे स्पीड में फैल रहा है। शुक्रवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 1300 के आंकड़े को पार कर गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखकर लोगों के बीच तीसरी लहर की आशंकाएं पैदा हो गई हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1313 केस दर्ज किए गए। 26 मई के बाद दिल्ली में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.73% हो गई है, वहीं 66 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले 900 से अधिक केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.29% थी। वहीं दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फल मंडी और नेहरू मार्केट कल रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं।

Exit mobile version