Home राष्ट्रीय COVID19 Effect : बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठी, सोनू...

COVID19 Effect : बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठी, सोनू सूद ने भी किया समर्थन

देशभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब वक्त आ गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाएँ। जब पूरे साल शिक्षा पुराने तरीके से नहीं हुई तो साल के अंत में परीक्षा पुराने तरीके से कराने की ज़िद क्यों है?

नई दिल्ली। कोरोना के इस लहर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को कुछ दिन के लिए रद्द करने की मांग उठ रही है। पहले आम लोगों की ओर से यह बात उठी। उसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखा था। अब तो कई राज्यों से यह मांग पूरा जोर पकड चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए। इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।

वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी कहा कि देशभर में कोरोना (COVID19) के मामलों को देखते हुए अब वक्त आ गया है कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाएँ। जब पूरे साल शिक्षा पुराने तरीके से नहीं हुई तो साल के अंत में परीक्षा पुराने तरीके से कराने की ज़िद क्यों है? अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो परीक्षा केंद्र सुपर-स्प्रेडर बन जाएँगे।

गौर करने योग्य यह भी है कि कोरोना काल में आम जनता और गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam 2021) को रद्द करने का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसी भी सूरत में बोर्ड परीक्षा केंद्रों को कोरोना के नए हाॅटस्पाॅट बनकर नहीं उभरने दें। यह बेहद घातक होगा।

Exit mobile version