Home राष्ट्रीय COVID19 Effect : कोरोना के कारण JEE (Main) की मई 2021 सत्र...

COVID19 Effect : कोरोना के कारण JEE (Main) की मई 2021 सत्र की परीक्षा स्थगित

जेईई (मेन) के मई 2021 सत्र को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है, जो 24,25,26,27 और 28 मई को आयोजित किया जाना निर्धारित था । मई सत्र के लिये पंजीकरण संबंधी घोषणा बाद में की जायेगी ।

नई दिल्ली। कोरोना के कारण बच्चों की पढाई-लिखाई बर्बाद हो रही है। कम उम्र के बच्चे घरों में रहकर परेशान हो रहे हैं, तो युवाओं को करियर बनाने के लिए परीक्षाएं स्थगित हो रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhiriyal Nishank) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश से संबंधित JEE (Main) की मई 2021 सत्र की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है । यह सत्र 24 से 28 मई तक आयोजित होने वाला था ।

निशंक ने ट्वीट किया कि इस बारे में अधिक जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है ।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए JEE(Main) 2021 परीक्षा का आयोजन चार सत्र में कर रही है । इसमें से पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच और दूसरा सत्र 16 से 18 मार्च 2021 के दौरान आयोजित किया जा चुका है । परीक्षा के पहले सत्र में 6.2 लाख छात्र उपस्थित हुए जबकि दूसरे सत्र में 5.5 लाख परीक्षार्थी बैठे।

एनटीए की सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि JEE (Min) का तीसरा सत्र स्थगित कर दिया गया था जो 27,28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था । इसमें कहा गया है कि जेईई (मेन) के मई 2021 सत्र को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है जो 24,25,26,27 और 28 मई को आयोजित किया जाना निर्धारित था । एनटीए ने कहा कि नया कार्यक्रम बाद में निर्धारित किया जायेगा । मई सत्र के लिये पंजीकरण संबंधी घोषणा बाद में की जायेगी ।

Exit mobile version