Home राष्ट्रीय COVID19 Effect : बडे शहरों से पलायन शुरू, चिंता में घरों को...

COVID19 Effect : बडे शहरों से पलायन शुरू, चिंता में घरों को लौट रहे हैं कामगार

मुंबई में आज सुबह सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिखी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है। कोविड-19 के चलते बाजार में दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई। कोरोना (COVID19) के कहर ने आम लोगों के रोजगार पर बुरा असर डाला है। दैनिक मजदूर और कामगार को अपने कामों की चिंता सता रही है। कई बडे शहरों में जिस प्रकार से लाॅकडाउन (Lockdown) और दूसरी पाबंदी लगाई गई हैं, उसको इन लोगों में चिंता है कि कहीं बीते साल की स्थिति न हो जाए। इसलिए लोग अपने घरों की लौट रहे हैं। कम से कम अपने घर गांव जाकर कुछ आराम महसूस करेंगे। कई बडे रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर ऐसे लोगों की भीड देखी जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपने गांव वापस जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुंबई (Mumbai) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचे। दरभंगा जाने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया, “यहां काम नहीं है, हम बैठ कर कैसे खाएंगे।”

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के बाद मुंबई (Mumbai)में आज सुबह सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिखी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है।

कोविड-19 के चलते बाजार में दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने बताया, “व्यापार पूरा चौपट हो गया है, बहुत नुकसान हो रहा है। सरकार को लॉकडाउन के अतिरिक्त कोई और उपाय सोचना चाहिए। ”

दूसरी ओर विपक्षी दल अब खुलकर केंद्र सरकार की नीतियां और कामकाज के तरीकों की आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विट किया है कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।

Exit mobile version