Home राष्ट्रीय COVID19 in Delhi : दिल्ली के पूर्व मंत्री डाॅ वालिया का हुआ...

COVID19 in Delhi : दिल्ली के पूर्व मंत्री डाॅ वालिया का हुआ निधन, कोरेाना है फुल स्पीड में

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ वालिया का कोरोना के कारण निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। कांग्रेस के तमाम नेता उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमण बढता ही जा रहा है। तमाम अस्पतालों में लोगों को जरूरी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हो पा रही है। इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली के पूर्व वित्त और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ एके वालिया (Dr A K Walia) का कोरोना के कारण निधन हो गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ.ए.के.वालिया (Dr A K Walia) का कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित होने के कारण पिछले दो दिन से अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में दाखिल थे। जहां रात करीब 1.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ वालिया ने दिल्ली सरकार में 15 साल मंत्री रहते हुए दिल्ली के विकास में जो अहम योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। यमुना पार, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए तो उन्होंने अत्यंत विशिष्ट कार्य किए। वह कभी स्वास्थ्य मंत्री रहे तो कभी वित्त, शिक्षा, शहरी विकास मंत्री तो कभी ऊर्जा और श्रम मंत्री भी। लेकिन वह जिस मंत्रालय में भी रहे उन्होंने वहाँ बेहतरीन कार्य किया।

बता दें कि दिल्ली (Delhi)में पिछले 24 घंटों में 24,638 नए #COVID19 मामले, 24,600 रिकवरी और 249 मौतें दर्ज़ की गई।

कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से लगे लॉकडाउन से गाजीपुर के फल और सब्जी मंडी में ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गई है। एक व्यक्ति ने कहा, ”कोरोना की वजह से सब्जी मंडी में ग्राहक बहुत कम हैं, जिससे हमारी हालत बहुत खराब है। काम बहुत मंदा चल रहा है।”

Exit mobile version