Home राष्ट्रीय COVID19 in Delhi : दिल्ली में कई टीकाकरण केंद्र बंद, नहीं है...

COVID19 in Delhi : दिल्ली में कई टीकाकरण केंद्र बंद, नहीं है वैक्सीन

राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जारी है। दिल्ली में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन नहीं मिल रही है। लोग तलाश रहे हैं, लेकिन उन्हें टीकाकरण के लिए समय नहीं मिल रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन नहीं है, इसलिए हमें टीकाकरण केंद्रों को बंद करने को मजबूर होना पडा है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है। हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं। कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं। पूरे देश में वैक्सीन की एक पोलिसी हो-
केंद्र सरकार सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में देश विदेश की वैक्सीन उपलब्ध कराए, और राज्य सरकारें पूरी ताक़त लगाकर तीन महीने में हर नागरिक को वैक्सीन लगवा दें। संकट राष्ट्रीय है, पूरे राष्ट्र को एक होकर ही इसके टीकाकरण में जुटना होगा।

हरी नगर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जारी है। दिल्ली में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 14 दिन बाद गिरकर 3.29 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए।

Exit mobile version