Home राष्ट्रीय COVID19 in India : कोरोना ने धरा विकराल रूप, बीते 24 घंटे...

COVID19 in India : कोरोना ने धरा विकराल रूप, बीते 24 घंटे 2,61,500 में नए मामले

कोरोना अब एक दिन में 2 लाख 61 हजार के पार हो गया है। कई राज्यों ने आज लाॅकडाउन लगाया हुआ है। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इसका पालन करवा रही है। सडकें सुनसान हैं और पुलिस चैकिंग कर रही है। कोशिश है कि लोग बिना काम के यूं ही बाहर नहीं निकलें।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। भारत में कल तक कोरोना (COVID19) वायरस के लिए कुल 26,65,38,416 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,66,394 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID19) वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ। वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान चंडीगढ़ में सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं। चंडीगढ़ में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू है। दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। राजधानी में कल सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में आज एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के घाट और सड़कें सुनसान नज़र आईं। एक दिन के लॉकडाउन के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखीं। नोएडा में लगे एक दिन के लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पुणे में चार लोगों को फर्जी रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया। डिप्टी SP (पुणे ग्रामीण पुलिस) ने बताया, “ये लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन में पैरासिटामोल मिलाकर बेचते थे। इनके पास से 3 इंजेक्शन मिले हैं, इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

Exit mobile version