Home राष्ट्रीय COVID19 in India : कोरोना से अभी भी जारी है मौत, बीते...

COVID19 in India : कोरोना से अभी भी जारी है मौत, बीते 24 घंटे में हुई 33 की मौत

नई दिल्ली। देश दुनिया में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत में भले ही कोरोना अधिक लोगों के लिए अब मुसीबत नहीं रहा, लेकिन अभी भी रोजाना हजारों की संख्या में नए लोग बीमार हो रहा है। बीते 24 घंटे में 33 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी आ रहे हैं, वहां प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। समय-समय पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से भी जानकारी साझा की जाती है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 1,829 नए मामले सामने आए। कल 2,549 लोग ठीक हुए और 33 लोगों ने जान गंवा दी। कुल सक्रिय मामले 15,647 हैं। कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.42% है।

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 191.65 करोड़ (1,91,65,00,770) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,40,27,137 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.21 करोड़ (3,21,04,984) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।

Exit mobile version