COVID19 in India : कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने घटाया टीका के बीच के समय अंतराल को

नई दिल्ली। भारत सरकार देश में कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंता में है। पहले चीन की हालत खराब हुई और अब उत्तर कोरिया में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। देश में लगातार कोरोना के दैनिक संक्रमण में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बीच ही सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के बीच के समय अंतराल को कम किया गया है। इसे कोरोना के खिलाफ जंग में एक सकारात्मक कदम माना गया है।

सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम किया है। विदेश यात्रा करने वाले लोग दूसरी खुराक लेने के 90 दिनों बाद अब बूस्टर डोज ले सकेंगे। वहीं वैक्सीनेशन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर भी 9 महीने से घटा कर 6 महीने करने की संभावना है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटों में 2,827 नए कोविड मामले सामने आए, 3,230 रिकवरी और 24 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले 19,067 हैं।