Home स्वास्थ्य COVID19 in India : बीते 24 घंटे में 13 हजार से अधिक...

COVID19 in India : बीते 24 घंटे में 13 हजार से अधिक मिले हैं कोरोना के नए मरीज

नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग लगातार देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार की ओर से बताया गया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 13,086 नए कोविड मामले सामने आए, 12,456 रिकवरी और 24 मौतें भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,13,864 हैं।

मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 13,086 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते एक दिनों में कोरोना से 12,456 मरीज रिकवर हुए हैं। एक दिन में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है, वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 2.90 फीसदी है।

देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी से लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। साथ ही कहा जा रहा है कि जिनकी बूस्टर डोज की बारी आ रही है,वो भी जरूर लगवा लें। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है।

Exit mobile version