Home स्वास्थ्य क्या खत्म हो जाएगा कोरोना महामारी ?

क्या खत्म हो जाएगा कोरोना महामारी ?

नई दिल्ली। भारत ही नहीं, विदेशों में भी कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिनों में 5,748 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है। भारत में अब तक कोरोना से 4,39,41,840 लोग रिकवर हुए हैं।

दूसरी ओर दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण अब बेहद कम है। WHO के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि बीते तीन साल में कोरोना के नजरिए से देखें, तो इससे बेहतर हालात नहीं रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महामारी का अंत अब करीब है। अगर हम इस अवसर का लाभ नहीं लेते हैं तो हमारे सामने अधिक वेरिएंट्स, अधिक मौतें, अधिक व्यवधान और अधिक अनिश्चितता का खतरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने इस वायरस से निपटने को लेकर सभी देशों के प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया है।

महामारी के कारण अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण की संख्या 28 प्रतिशत से तक हो गई। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डब्लूएचओ प्रमुख डॉ टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम महामारी को खत्म करने को लेकर इससे बेहतर हालात में कभी नहीं रहे। हम अभी तक वहां पर पहुंचे ही नहीं हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया को इस मौके का लाभ उठाना चाहिए। अगर हम इस अवसर का लाभ नहीं लेते हैं तो हमारे सामने अधिक वेरिएंट्स, अधिक मौतें, अधिक व्यवधान और अधिक अनिश्चितता का खतरा होगा।

Exit mobile version