Home राष्ट्रीय COVID19 Update : मध्य प्रदेश में कोरोना पाबंदी हटाई गई, देश में...

COVID19 Update : मध्य प्रदेश में कोरोना पाबंदी हटाई गई, देश में अभी भी जारी है कोरोना का संक्रमण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 11,919 नए कोविड मामले सामने आए, 11,242 रिकवरी और कोविड मरीजों में 470 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,28,762 है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश शासन की ओर से राज्य में कोरोना के कारण लगाई गई तमाम पाबंदियों को हटा दिया गया है। सार्वजनिक आयोजन अब पहले की तरह होंगे। स्कूल कॉलेज आदि भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, देश में कोरोना संक्रमण अभी भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी गुरूवार को आंकड़े के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए #COVID19 मामले, 11,242 रिकवरी और 470 मौतें दर्ज़ की गई हैं। सक्रिय मामले 1,28,762 हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं एक दिन में कोरोना के 11 हजार 242 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोविड लगभग नियंत्रित स्थिति में है। इसलिए वे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है, जो अब तक लागू थे। चौहान ने कहा कि यह आवश्यक है कि संक्रमण को फैलने के लिए जिम्मेदार कोई भी कार्य न किए जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, परस्पर दूरी और मास्क के उपयोग की सावधानी सभी नागरिकों द्वारा रखी जाए। प्रदेश में प्रथम डोज़ में 91.6 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। दूसरे डोज़ का प्रतिशत 47.3 है। प्रतिदिन 25-30 पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जिलों भिण्ड, खरगौन और सीधी में प्रथम डोज़ का प्रतिशत 85 से कम है। इन जिलों में यह प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। यह रणनीति हो कि प्रतिदिन न्यूनतम 70 से 75 हजार सैम्पल अवश्य लिए जाएं। विद्यालयों और छात्रावासों में विद्यार्थियों द्वारा आवश्यक सावधानियां रखी जाएं।

Exit mobile version