Home राष्ट्रीय COVID19 Update : अभी भी डरा रहा है कोरोना, आज भी नए...

COVID19 Update : अभी भी डरा रहा है कोरोना, आज भी नए केस 13 हजार के पार

बीते चौबीस घंटों में 13,265 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,29,96,427 है। पिछले 24 घंटों में 13,615 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.23 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.24 प्रतिशत है। अब तक 86.73 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,21,292 जांच की गई।

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव जारी है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि सावधानी का पालन करते रहे। कोरोना के लक्षण दिखने अथवा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही काम करें। मंगलवार की सुबह भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले सामने आए और 13,265 ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 20 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा अब 1,31,043 पहुंच गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 433 नए मामले सामने आए और 549 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई है। रविवार (10 जुलाई) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 18,257 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी भी साझा की गई है कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 199 करोड़ (1,99,00,59,536) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,61,19,579 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.75 करोड़ (3,75,56,269) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।

Exit mobile version