COVID19 Update : कोरोना अभी भी डरा रहा है, ओमीक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे

नई दिल्ली। मौसम सर्द हो रही है। सर्दी के कई बीमारियों के साथ ही कोरोना के रोज के आंकड़े भी डरा रहे हैं। नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का मामला भी बढ़ रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा है कि लोग सतर्क रहें। अनावश्यक यात्रा का टालें। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोह में जाने से परहेज करें। यदि जाना अनिवार्य हो, तो कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमण के कुल मामले 101 हो गए हैं। देश के 11 राज्यों में ये वेरिएंट मिल चुका है। ब्रिटेन के हालात और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों को आगाह करते हुए चिंताजनक संभावनाएं जताई है।
शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,145 नए #COVID19 मामले, 8,706 रिकवरी और 289 मौतें दर्ज़ की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 8706 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या अब 84,565 है, जो कि 569 दिनों में सबसे कम है। देश में अब तक कुल रिकवरी 3,41,71,471 हैं। वहीं आज तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,77,158 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,36,66,05,173 है।

बता दें कि पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,892 हो गई। एक चिकित्सा बुलेटिन से यह जानकारी मिली। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 16,626 है। यहां 325 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 5,86,941 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। चंडीगढ़ में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,678 हो गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,076 है। यहां 74 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 64,528 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।