COVID19 Update : थमा नहीं है कोरोना का वार, आज भी 30 हजार के पार

कोरोना का वार जारी है। त्यौहारी सीजन में जरा सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है। रविवार को 30 हजार के पार नए संक्रमितों की संख्या है। सरकार लोगों को टीका लगवाने के लिए कह रही है। देश में टीकाकरण अभियान में तेजी आई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 20 दिनों से 3% से कम है और रेकवरी रेट 97.68% है । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले आए, 38,945 रिकवरी हुईं और 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले आए और 309 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 19,325 मामले और 143 मौतें शामिल हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 728 नए मामले सामने आए। इस दौरान 757 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 365 नए मामले सामने आए। इस दौरान 465 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामले 3,34,48,163 हो गए हैं तो वहीं सक्रिय मामले 3,32,158 हो गए हैं। जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 4,44,838 हो गया है और टोटल रिकवरी 3,26,71,167 लोगों की हो चुकी है जबकि देश में अब तक 80,43,72,331 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए सबको काफी अलर्ट रहने की आवश्यकता है और भारत सरकार की पूरी कोशिश है थर्ड वेव आने से पहले देश के अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग जाए।