Home स्वास्थ्य COVID19 Update : दिल्ली में कोरोना संक्रमण में आई कमी, कई राज्यों...

COVID19 Update : दिल्ली में कोरोना संक्रमण में आई कमी, कई राज्यों में अभी भी तेज है गति

जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत है, उन्हें कोरोना ही नहीं किसी भी प्रकार के संक्रमण का जोखिम कम होता है। इसलिए अभी के समय में कोरोना से मुकाबले के लिए सबसे पहले हमें अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने वाले तरीकों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

नई दिल्ली। कई दिनों की बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए संक्रमण में शनिवार को कमी दर्ज की गई। शनिवार की शाम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 20,718 नए मामले सामने आए और 30 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं। पॉजिटिविटी दर 30.64% है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी में कोरोना वायरस की लहर पीक पर पहुंच गई है। आने वाले दिनों में कोरोना के नए मामलों में और बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि केस कम होने लगेंगे। शनिवार को जैन ने कहा, पीक आ गया है और मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। अब देखते हैं कि गिरावट कब शुरू होती है।

वहीं, कई दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी तेज है। मुंबई में आज #COVID19 के 10,661 नए मामले सामने आए और 11 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले 73,518 हैं। पुणे नगर निगम क्षेत्र में आज #COVID19 के 5,705 नए मामले सामने आए और 2 मरीज़ों की मौत हुई। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 31,907 है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सलाह है कि आज की कोविड-19 समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि जारी दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधों में किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है। हमने मेडिकल स्टोर्स को आदेश दिए हैं कि वे उन व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखें जो कोविड-19 एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट खरीदते हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 23,989 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कर्नाटक में आज #COVID19 के 32,793 नए मामले सामने आने के साथ ही पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15% हुई।

कोविड प्रतिबंधों के कारण पटना में रिक्शा चालकों को बुनियादी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक रिक्शा चालक ने बताया, “यात्री नहीं मिल रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से बाज़ार नहीं खुल रहे हैं, जिसके कारण लोग नहीं आ रहे हैं।”

Exit mobile version