Home राष्ट्रीय COVID19 Update : कोरोना के खिलाफ हिमाचल ने भी कसी है कसर

COVID19 Update : कोरोना के खिलाफ हिमाचल ने भी कसी है कसर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। ऐसी स्थिति में हमें होम आइसोलेशन की स्थिति को मजबूत करना है।ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है।

शिमला। जब पूरा देश कोरोना (COVID19 in India) से हाहाकर कर रहा है, तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सरकार ने भी कोरोना से जंग लडने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अन्य राज्यों की तुलना में यहां कोरोना संक्रमण कम है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Himachal Pradesh ) जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि हम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। #COVID19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है।

हिमाचल प्रदेश: शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कोरोना (COVID19) संक्रमण के संदर्भ में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए राज्य के डॉक्टरों समेत पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, “कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। ऐसी स्थिति में हमें होम आइसोलेशन की स्थिति को मजबूत करना है।”

बता दें कि हिमाचल सरकार ने चार जिलों- कांगड़ा, उना, सोलन और सिरमौर में रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। यह 27 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच में लागू होगा। यह फैसला सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में की गई हाई लेवल मीटिंग में किया गया। जो भी राज्य में किसी अन्य राज्य से आ रहे हैं, उनके लिए 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी होगी। अगर शख्स रिपोर्ट नहीं लाता है तो फिर उसे अपने घर में 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।

Exit mobile version