Home स्वास्थ्य COVID19 Update : संक्रमण के आंकड़ें हैं कम, लेकिन ओमीक्रॉन की है...

COVID19 Update : संक्रमण के आंकड़ें हैं कम, लेकिन ओमीक्रॉन की है सबको चिंता

नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक संक्रमण के आंकड़े भले ही कम हों, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के साथ ही कई लोगों को इसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की चिंता है। इसी चिंता के कारण विशेषज्ञ भी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की बात कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई दूसरे नेताओं ने बूस्टर डोज की मांग सार्वजनिक रूप से कर दी है। देश में ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 170 ओमिक्रॉन मरीज हैं, जिनमें से अधिकांश या तो एसिम्पटोमैटिक हैं या फिर हल्के लक्षण वाले।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जारी आंकड़ों अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 8,043 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। मौत के दैनिक आंकड़ों में इजाफा हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 453 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 79,097 है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 78 हजार 7 है।


बता दें कि कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 3,47,52,164 है। देश में कोरोना से अब तक 3,41,95,060 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ों की बात करे तो ये 1,38,34,78,181 है।

Exit mobile version