Home राष्ट्रीय COVID19 Update : देश में 34 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया...

COVID19 Update : देश में 34 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया गया कोविड वैक्सीन

देश की आबादी 130 करोड़ से अधिक है। अब तक देश में 34 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। केंद्र और राज्य सरकार लोगों का ेअधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए आग्रह कर रही है, ताकि कोरोना से छुटकारा मिल सके।

नई दिल्ली। जनता के सहयोग से सरकार का प्रयास फलित हो रहा है। एक ओर कोरोना (COVID19)के दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, तो दूसरी ओर लोग वैक्सीन (COVID19 Vaccine) भी लगा रहे हैं। केंद्र के साथ राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से लोगों में जागरूकता भी देखी जा रही है। कई जगह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वार लोगों तक वैक्सीन पहुंचाया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW)की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस की लगभग 34 करोड़ (33,96,28,356) वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज कोरोना वायरस की 38.17 लाख से ज़्यादा वैक्सीन लगाई गई।

उत्तर प्रदेश अब तक कुल मिलाकर वैक्सीन (COVID19 Vaccine) की 2,67,93,830 पहली डोज़ लोगों को लगाई जा चुकी है। इनमें से 44,88,619 दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 3,12,81,449 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,501 नए मामले आए, 1,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई। महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9,195 नए मामले सामने आए, 8,634 लोग डिस्चार्ज हुए और 252 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4,481 नए मामले आए, 5,044 रिकवरी हुईं और 102 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3,203 नए मामले ​आए, 14,302 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले आए, 111 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हुई। गोवा में पिछले 24 घंटों में 231 नए #COVID मामले, 221 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,841 नए मामले आए, 3,963 रिकवरी और 38 मौतें हुईं।

Exit mobile version