Home स्वास्थ्य COVID19 Update : बीते 24 घंटे में 12 हजार से अधिक मिले...

COVID19 Update : बीते 24 घंटे में 12 हजार से अधिक मिले कोरोना के नए मरीज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,323 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 3,948 हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,255 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले बढ़कर 20,634 हो गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण स्पीड पकड़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए हैं, 7,985 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,323 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 3,948 हैं। मिज़ोरम में COVID19 के 19 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिनों में कोविड-19 से 7,624 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 58,215 है। देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 5.24 लाख से अधिक है। देश में कुल रिकवरी केसों की संख्या 4,26,74,712 है और कोरोना की कुल संख्या 4.32 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,67,37,014 करोड़ से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशवासियों से अपील की जा रही है कि हर कोई अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लें। सरकार की ओर से प्रीकॉशन डोज भी शुरू कर दिया गया है। हर नागरिक को इसे लेना चाहिए। कोरोना के खिलाफ जंग में यह सबसे कारगर हथियार है।

Exit mobile version