Home स्वास्थ्य COVID19 Update : दिल्ली ही नहीं, देश के दूसरे राज्यों में भी...

COVID19 Update : दिल्ली ही नहीं, देश के दूसरे राज्यों में भी डराने लगा है कोरोना

नई दिल्ली। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित कई दूसरे राज्यों में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। राज्य सरकार की ओर से नए दिशा-निर्देश देने की बात भी कही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जब जैसी जरूरत होगी, उचित कदम उठाया जाएगा। दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 0.26 फीसदी है। अच्छी बात यह है कि देश में 1863062546 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।

नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चें कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं। प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3% है।

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,67,213 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,11,77,370 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 949 नए मामले सामने आए, 810 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तकरीबन 18 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को मिजोरम में डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10.47 फीसदी थी, हरियाणा में 3.05 फीसदी, नागालैंड में 2.63 फीसदी, दिल्ली में 2.49 फीसदी थी। देश के 27 जिले ऐसे हैं जहां डेली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर है, इसमे से 23 जिले अकेले केरल में हैं।

Exit mobile version