Home राष्ट्रीय COVID19 Update : डेल्टा प्लस वैरिएंट की संख्या देश में अब...

COVID19 Update : डेल्टा प्लस वैरिएंट की संख्या देश में अब तक 48

मध्य प्रदेश में दो डेल्टा प्लस पॉजिटिव मामलों की मौत दर्ज की गई है। उन्होंने वैक्सीन नहीं लिया था। अबतक जीनोम किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 48 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 महाराष्ट्र के हैं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से इस बात को स्वीकार किया गया कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की संख्या देश में अब तक 48 है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी के निदेशक डाॅ एसके सिंह ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले हमारे देश में अभी बहुत कम पाए गए हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट की संख्या पूरे देश में अब तक 48 है। अबतक (जीनोम) अनुक्रमण किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 48 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 महाराष्ट्र के हैं।

भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसद के बीच है।

नेशनल मीडिया सेेंटर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई थी। इसमें आईसीएमआर के महानिदेशक डाॅ बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड-19 के दोनों ही टीके –कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के अल्फा, बीटा, गामा एवं डेल्टा स्वरूपों के विरूद्ध काम करते हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में करीब 60,73,000 वैक्सीन की डोज़ दी गई। देश में कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। ऐसे में सभी लोग मास्क को पहने रखे। रिकवरी दर बढ़कर 96.7% हो गया है। हम रोज़ 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं। देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज़ दी गई है। पिछले कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। पैंतीस राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाये गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं ।

Exit mobile version