Home स्वास्थ्य COVID19 Update : कोरोना में जारी है उतार चढ़ाव, चिंताएं है लोगों...

COVID19 Update : कोरोना में जारी है उतार चढ़ाव, चिंताएं है लोगों में

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लोग परेशान हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 1247 ताजा कोविड 19 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें कल से लगभग 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान देश में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है और 928 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,30,45,527 है। वहीं कुल रिकवरी अब तक 4,25,11,701 हुई है।

हाल के दिनों में जिस प्रकार से कोरोना के संक्रमण में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने की खबर है, उसके कारण अभिभावक परेशान है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब तक 186.72 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,72,15,865 है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अप्रैल के एक पत्र में कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश जारी किए। आधिकारिक पत्र में लिखा है कि कोविड से संक्रमित कर्मचारियों को अधिकतम 1 महीने का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए।

Exit mobile version