Home राष्ट्रीय COVID19 Update : कोरोना से अभी भी हजारों संक्रमित, 24 घंटे में...

COVID19 Update : कोरोना से अभी भी हजारों संक्रमित, 24 घंटे में 21 लोगों की मौत

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 197.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में कोरोना का वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,11,91,329 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 2 लाख 49 हजार 646 वैक्सीन डोज लगाई गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। धीरे-धीरे इसमें उछाल देखा जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हुई। भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 94,420 हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक कोरोना केस सोमवार (27 जून) को फिर से बढ़ गया है, पिछले 24 घंटों में 17,073 नए मामले सामने आए हैं। बीते एक दिनों में कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। रविवार के केसों के मुकाबले आज 45 प्रतिशत अधिक केस सामने आए हैं। पिछले एक दिनों में 15,208 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि दैनिक सकारात्मकता दर 5.62 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।

Exit mobile version