Home राष्ट्रीय COVID19 Update : जायजा लेने सवेरे- सवेरे एम्स पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री...

COVID19 Update : जायजा लेने सवेरे- सवेरे एम्स पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक पाई गई है। दिल्ली में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.84 लाख के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (CVOID19 In Delhi) कहर की चपेट में है। दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ओर से वीकेंड पाबंदी लगाई गई है। वो आज रात से लागू हो जाएगी। राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर किस स्तर पर क्या क्या व्यवस्थाएं हैं और आगे की क्या रणनीति होनी चाहिए। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Dr Harshwardhan) ने एम्स (AIIMS)के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) भी मौजूद रहे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए #COVID19 मामले, 112 मौतें और 13,014 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं।

बता दें कि बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक पाई गई है। एक दिन में एक लाख से दो लाख कोरोना केस आने का यह सफर महज दस दिनों में पूरा हुआ जो यह बताने के लिए काफी है कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 174335 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1563588 हो गई है। अब तक 12543978 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली (Delhi )में गुरुवार को कोरोना (COVID19) के 16000 से अधिक नए पॉजिटिव केस आने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.84 लाख के पार पहुंच गया है। अब पॉजिटिविटी रेट भी 20.22 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में सरकार ने विकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सैलून और स्पा बंद रहेंगे। एक सैलून कर्मचारी ने बताया, “हमारे व्यापार को नुकसान बहुत होगा। कोरोना नियंत्रण करने के बहुत सारे तरीके है। मुख्यमंत्री को कुछ और तरीके निकालने चाहिए जिससे हमें नुकसान न हो।”

Exit mobile version