Home राष्ट्रीय कोविशील्ड बचाएगा आपको कोरोना से, नए साल के पहले दिन मिली आपात...

कोविशील्ड बचाएगा आपको कोरोना से, नए साल के पहले दिन मिली आपात मंजूरी

नई दिल्ली। इससे खुशी की बात भारत के लिए नहीं हो सकती है। साल के पहले ही दिन देश में बनाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन को आपात उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि इस वैक्सीन का नाम कोविशील्ड है। सरकार की ओर से इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए तैयारी पहले ही की जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की अहम बैठक हुई। इसी बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को आपात मंजूरी देने पर विचार किया गया। इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई। अब लोगों की उम्मीद बढ गई है कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेगा।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था। इस बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल हुई थी। सूत्रों का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट के प्रेजेंटेशन से नियामक संस्थाओं के विशेषज्ञ संतुष्ट हुए। उन्होंने इसके आपात उपयोग की मंजूरी दी है।

सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है। सरकार की मंशा है कि सबसे पहले हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षित किया जाए। साथ ही कोरोना से होने वाले मृत्यु दर को कम किया जाए। इसके लिए विशेषज्ञों ने बताया है कि देश में 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स, 26 करोड़ 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का आंकड़ा है। इसके साथ ही 50 साल से कम उम्र के ऐसे 1 करोड़ लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो डायबिटीज, कैंसर आदि बीमारियों के कारण हाईरिस्क जोन में हैं। जैसे-जैसे वैक्सीन की उपलब्धता बढेगी, आम लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version