गाय को राष्ट्र जननी घोषित किया जाय : एडवोकेट रीना एन सिंह

नई दिल्ली। देश में गाय को राष्ट्र जननी घोषित किए जाने की मांग उठी है। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता,सामाजिक कार्यकर्ता व लेखिका रीना एन सिंह के कार्यालय के द्वारा इस तरह की मांग केंद्र सरकार से की गई है। बुधवार को हरियाणा स्थित गुरुग्राम के बाणी मंदिर गौशाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीना एन सिंह ने कहा कि देश भर में स्लाटर हाउस बंद किये जायं व दूध न देने वाली और वृद्ध गायों के संरक्षण का प्रबंध सरकार के द्वारा किया जाए।ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौशाला के बारे में अपने क्रियान्वयन में रीना एन सिंह के द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया है। रीना एन सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कार्य योजना बनाई जाए ताकि नगर निकायों के द्वारा गायों का संरक्षण किया जा सके। रीना एन सिंह ने कहा कि उनकी टीम के लोग जनपद स्तर से लेकर राज्य सरकारों व केंद्र सरकार तक ज्ञापन देंगे व अपनी बात सरकार तक पहुंचायेंगे।
इस अवसर पर जया काचरू जी,अजय पंडिता जी, अतुल जैन जी,मदन जी,सौरभ सिंह जी,स्किल यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति राज नेहरू जी, वालीवुड एक्टर राज चौहान जी आदि उपस्थित रहे व भगत फाउंडेशन के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।