Home टेक ज्ञान Co-WIN App Self Registration – एक मोबाइल नंबर से 6 लोग कर...

Co-WIN App Self Registration – एक मोबाइल नंबर से 6 लोग कर सकेंगे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए सरकार हर कोशिस कर रही है। जटिलताओं को कम करते हुए सरकार वैक्सीनेशन को आसान और शुलभ बना रही है। मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम जैसी योजनाओँ से टीकाकरण को सफल बनाने की मुहिम चल रही है। ऑनलाइन माध्यम से टिका के लिए आवेदन को और सुलभ बनाते हुए, एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 6 लोगों को आवेदन की सुविधा दी गयी है।

भारत में एक बड़ी आबादी ऐसी भी है जिसके घर मे लोगो की संख्या के अनुरूप, मोबाइल की कमी है। ऐसे में एक फ़ोन नंबर से कई लोगो के आवेदन निश्चित ही सराहनीय कदम है।एक बार आवेदन के बाद आवेदनकर्ता कही से भी टिका का लाभ उठा सकता है। टिका की पूरी खुराक के बाद लोगो को डिजिटल सर्टिफिकेट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया है। आवेदन, टिका तथा इसका सर्टिफिकेट सब निःशुल्क है। आवेदन प्रक्रिया में किसी विशेष तकिनीकी ज्ञान का होना जरूरी नही है, मोबाइल की आम जानकारी रखने वाला कोई भी नागरिक इसका आवेदन आसानी से कर सकता है।

Story Input – Vaibhav Prakash Tiwari

Exit mobile version