Home क्राइम Cruise Drug Case : आर्यन को मिल गई जमानत, पिता शाहरूख खान...

Cruise Drug Case : आर्यन को मिल गई जमानत, पिता शाहरूख खान ने झोंक रखी थी पूरी ताकत

आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत मिली। अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी ज़मानत। कोर्ट का विस्तृत आदेश कल आने की संभावना ।।

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट में आखिरकार तीन दिन की जिरह के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई। शाहरुख खान को 25 दिन बाद राहतभरी खबर मिली है। इस बार जमानत के लिए दायर अर्जी पर भारत के पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलीलें पेश की थी। जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की। कोर्ट से डिटेल्ड ऑर्डर कल मिलेगा तब तक तीनों को आर्थर जेल में रहना होगा।

दरअसल, जब से आर्यन खान को एनसीबी ने हिरासत में लिया, उसके बाद से ही शाहरूख खान ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी थी। कई नामी गिरामी वकीलों की फौज इस केस को देख रही है। इस टीम में कई ऐसे वकील हैं, जो एक दिन कोर्ट में पेश होने के लिए कई लाख लेते हैं।

उसके बाद जिस प्रकार से राज्य के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक सहित कई दूसरे बॉलीवुड के लोग आर्यन के समर्थन में आते गए, उसे भी शाहरूख खान के रसूख से जोड़कर देखा जा रहा है।
अब तक जो जानकारी मिली है कि उसके अनुसार, ASG अनिल सिंह ने बेल के विरोध में आज तगड़ी दलीलें दीं। अनिल सिंह ने आज कोर्ट में कहा, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट नियमित रूप से ड्रग्स लेते हैं। यह भी सामने आया है कि बल्क क्वॉन्टिटी में हार्ड ड्रग्स खरीदी गईं। वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी है। अचित ड्रग पेडलर है। उसे क्रूज से गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, आर्यन और अरबाज बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने साथ में ट्रैवल किया और एक ही रूम में रुकने वाले थे। अगर दो लोग साथ थे। उनमें से एक को पता है कि दूसरे के पास ड्रग्स है और वह लेता है तो पहला पर्सन ‘कॉन्शियस पजेशन’ में है। उन्होंने जज के सामने आर्यन के चैट्स भी रखे।

Exit mobile version